ईमेल id कैसे बनाये सिर्फ 10 Step में । मोबाइल से खतनाक ईमेल id बनाये 2022

88 / 100

ईमेल id कैसे बनाये ?

दोस्तो आप आसानी से ईमेल id बना सकते है । चाहे आप कभी भी ईमेल id नही बनाये हो आप आसानी से बना लीजियेगा मैं गारेंटी देता हूँ ।

     दोस्तो आप हमारे इस लेख के माध्यम से ईमेल id बना पाएंगे । वो भी दोस्तो सहूलियत तरीके से तो चलिए दोस्तो इस लेख के माध्यम से आपको स्टेप वाई स्टेप ईमेल id कैसे बनाये ये बताने जा रहा हूँ ।

दोस्तो अभी के समय मे ( वर्तमान में ) हर व्यक्ति का ईमेल id होना अनिवार्य है , क्योकि दोस्तो अभी के समय मे बच्चे , युवा , बूढ़े हर किसी के पास अपना एक स्मार्ट फ़ोन होता है । और स्मार्ट फ़ोन पूर्ण रूप से चलाने के लिए एक ईमेल id की आवश्यकता होती है 

   औऱ आप किसी भी बैंक , नौकरी , या कोई भी रोजगार करते है उसमें आपको एक ईमेल id देन जरूरी होता है । ऐसे में आप अपने स्मार्ट फोन से ईमेल id कैसे बनाये जा सकते है , इसके बारे में मैं बताने वाला हूँ ।

ईमेल id क्या है इसका उपयोग क्या है ?

दोस्तो दुनिया मे ईमेल id आपका एक ( document ) पहचान है । इस ईमेल id के माध्यम से आप से पहचान की जा सकती है , आप तक पहुँचा  जा सकता है , आपसे रोजगार की जा सकती है ,

                                             आपको information दी जा सकती है । और आप स्मार्टफोन के उपयोग करते है उसमे लगभग  चीज को चलाने के लिए जैसे youtube google facebook instagram playstore  इत्यादि चलाने के लिए मआपको एक ईमेल id देना पड़ता है । ईमेल id कैसे बनाये चलिए जानते हैं ।

ईमेल id बनाने का तरीका

  Step – 1 

Email kaise banaye
ईमेल id कैसे बनाये

दोस्तो ईमेल id बनाने के लिए अपने मोबाइल के Gmail नाम के App पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद आपका एक दूसरा पेज ओपन हो जाएगा उसके बाद आपको बाँया साइड में ऊपर कोना में तीन लाइन दिखाई देगा उस अपर क्लिक कर दीजियेगा । उसके बाद थोड़ा नीचे Settings लिखा मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजियेगा , उसके बाद नेक्स्ट पेज ओपन हो जाएगा ।

     आपको  Add Account का Option  लिखा मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजियेगा  ।

ईमेल id कैसे बनाये
ईमेल id कैसे बनाये
ईमेल id कैसे बनाये
ईमेल id कैसे बनाये

Step – 2 

दोस्तो क्लिक करने के बाद फिर आपको नई पेज देखने को मिलेगा उसमे आपको कई सारे Option मिलेगा लेकिन आपको Google का Option मिलेगा आपको उसी पर क्लिक करना है  । 

ईमेल id कैसे बनाये
ईमेल id कैसे बनाये

Step – 3

इस बार फिर आपको एक अलग पेज देखने को मिलेगा उसमे सबसे नीचे आपको Create Account लिखा हुआ मिलेगा आपको Create Account पर क्लिक करना है ।

ईमेल id कैसे बनाये
ईमेल id कैसे बनाये

Step – 4

Create Account पर क्लिक करते ही आपको दो Option  मिलेगा पहला  For myself औऱ दूसरा   manage  my business तो आपको simply पहले वाले  Option for myself पर क्लिक कर देना है ।

ईमेल id कैसे बनाये
ईमेल id कैसे बनाये

Step – 5

दोस्तो जैसे ही आप for my self पर क्लिक कीजियेगा आपकों इस प्रकार से देखने को मिलेगा ।

तो आपको  Simply दोस्तो First name लिखा हुआ एक बॉक्स टाइप मिलेगा उस पर क्लिक कर कर दीजियेगा क्लिक करने के बाद आपको लिखने का ऑप्शन आएगा आप जिस नाम से ईमेल बनाना चाहते हैं उसको लिख दीजियेगा  

फिर नीचे आपको Last name का  option मिलेगा उस पर क्लिक कर अपना Last name लिख दीजियेगा  । औऱ नीचे Next लिखा मिलेगा उस पर क्लिक कर देना ।

ईमेल id कैसे बनाये
ईमेल id कैसे बनाये
ईमेल id कैसे बनाये

Step – 6

उसके बाद Date of wirth का  option आ जायेगा तो आपको Month पर क्लिक करके अपना महीना भर देना है उसके बाद Day पर क्लिक करके दिन भर देना है और फिर आपका जिस year में जन्म हुआ है उसको Choose कर लेना है , उसके बाद Gender का option मिलेगा उस पर क्लिक करके आप Male है या  Female Choose कर लीजियेगा ओर फिर Next का option मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है ।

ईमेल id कैसे बनाये

Step – 7

Next  पर क्लिक करने के बाद आपको Create a gmail address का  option आ जायेगा यानी आप अपना ईमेल क्या रखना चाहते है , उसको अलग अलग भर के देखियेगा जो उपलब्ध उसे आप अपने ईमेल Adress रख लीजियेगा या नीचे एक ईमेल नाम शो हो जाएगा उसे भी रख सकते है । उसके बाद Next  लिखा मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजियेगा । 

ईमेल id कैसे बनाये

Step – 8

अब दोस्तो आपको Password  बनाने का Option आ जायेगा तो आप अपना सुरक्षित मजबूत Password जैसे (ABC123abc#@)  बना लीजियेगा । और फिर Next पर क्लिक कर दीजियेगा ।

Step –  9 

अब दोस्तो Form भरने का Option नही आएगा अब आपको क्या करना है कि अब जो Next पेज open होगा तो आपको सिर्फ अपने मोबाइल के screen को scroll करके नीचे आना है । और नीचे आने बाद आपको एक बटन मिलेगा yes im in पर क्लिक कर देना है । 

ईमेल id कैसे बनाये

Step – 10

उसके बाद आपको ईमेल name शो हो जाएगा जो बना है जैसे abcd@gmail. com उसके बाद Next का बटन मिलेगा उस पर क्लिक कर दिजियेगा  उसके बाद आपको scroll करना है , और नीचे आने के बाद आपको i Agree पर क्लिक कर देना है  । दोस्तो अब आपका ईमेल id बन कर तैयार हो चुका है ।

ईमेल id कैसे बनाये

दोस्तो चेक करने के लिए फाई से आप अपने Gmail aap पर क्लिक कर दीजियेगा ऊके बाद तीन लाइन पर क्लिक कीजियेगा ओर नीचे आइयेगा आपको Settings पर क्लिक कर देना है तो आपका ईमेल id नजर आ जायेगा ।

दोस्तो यह जानकारी आपको कैसी लगी Comment करके बताइयेगा और अपने दोस्तों में share कर दीजियेगा ताकि वो भी सिख सके ।

24 thoughts on “ईमेल id कैसे बनाये सिर्फ 10 Step में । मोबाइल से खतनाक ईमेल id बनाये 2022”

  1. If you аre going fоr finest ϲontents ⅼike me, only gߋ tο see this web site every
    Ԁay for tһe reason tһаt іt gives quality ϲontents, thаnks

    Aⅼso visit my web-site – lotto

    Reply

Leave a Comment