Intro कैसे बनाये YouTube video के लिए best trik

87 / 100

Intro कैसे बनाये YouTube video के लिए। YouTube channel के लिए professional intro कैसे बनाए ।

Intro क्या होता है । Intro कैसे बनाये 

दोस्तो intro video को youtube video के शुरू में लगाया जाता है । इससे क्या होता है की वीडियो का भैलू बढ़ जाता है , और वीडियो को देखने में भीं अच्छा लगता है । 

बड़े – बड़े youtuber के वीडियो में आप देखते होंगे की वीडियो शुरू होने से पहले उनके चैनल का intro video चलता है। Intro video की सहायता से भी आप समझ सकते है की वीडियो किस टॉपिक का है ।

Intro को वीडियो में Add करने से आपके वीडियो का परसनालीटी बढ़ जाता है । आपके वीडियो में एक नया लुक आ जाता है । जिससे कोई आपके वीडियो को देखना शुरू करता है तो वीडियो में कुछ देर तक बना रहता है । और इंट्रो देख उसे लगता है की वीडियो में दम हैं। और वीडियो को पूरा देखता है । 

इसलिए आपको भीं सीखना चाहिए की intro कैसे बनाये YouTube video के लिए या किसी भी वीडियो के लिए इंट्रो बना सकते है । तो चलिए बिना देरी के बिना समय गवाते हुए , intro कैसे बनाये जानना शुरू करते है । 

Intro कैसे बनाये YouTube video के लिए ।

सबसे पहले आपको एक ऐप को Install करना है , जिस ऐप का नाम Gaming intro maker हैं।

Install करने के बाद ओपन करना है । उसके बाद कुछ permission Allow करने को बोलेगा तो आपको इसे एलाऊ कर देने है । 

परमिशन देने के बाद इसका होम पेज देखने को मिल जायेगा और आपको बहुत सारा intro देखने को मिलेगा । इसमें से आपको जो अच्छा लगे उस पर क्लिक कर देना है।

अब start custom intro लिखा मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है । Start custom intro पर क्लिक करते ही यह डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा । कुछ सेकेंड लगेगा उसके बाद डाऊनलोड हो जाएगा ।

जो intro डाउनलोड हुआ है , उसके नीचे pick your logo लिखा मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है । क्लिक करते ही यह आपको गैलरी में ले जाएगा जहा आपको एक अपने चैनल के लोगो को सलेक्ट कर लेना है । लोगो आप पहले से बना लीजिएगा अपने चैनल के नाम से । 

जैसे ही लोगो को सलेक्ट कीजिएगा उसके दाहिने साइड में Next लिखा मिलेगा उस पर क्लिक कर देने है । अब intro video चलने लगेगा , और उसमे आपका लोगो Add हो जाएगा । जो intro वीडियो चलते समय दिखेगा । 

अब सबसे नीचे में Export video लिखा दिखेगा उस पर आपको क्लिक कर देना है । अब आपका intro video बनना शुरू हो जाएगा । कुछ सेकेंड में आपका intro video बनकर तैयार हो जाएगा । अब आप इसे अपने youtube video में उपयोग कर सकते है ।

36 thoughts on “Intro कैसे बनाये YouTube video के लिए best trik”

  1. I was very pleased to uncover this great site. I need to to thank you for ones time for this fantastic read!! I definitely appreciated every bit of it and I have you bookmarked to look at new information on your blog.

    Reply
  2. I was very pleased to uncover this great site. I need to to thank you for ones time for this fantastic read!! I definitely appreciated every bit of it and I have you bookmarked to look at new information on your blog.

    Reply

Leave a Comment