Mobile Data kaise save kare 2023 in Hindi //

90 / 100

Mobile Data kaise save kare 2023 in Hindi // मात्रा 4 settings

दोस्तो आज हम बात करने वाले है , की अपने Mobile Data kaise save kare 2023 में । Data से परेशान हो गए है , थोड़ा मोरा Internet का उपयोग करते है और सारा Data खत्म हो जाता है । परेशान – परेशान हो गए है । क्या करें कुछ समझ नहीं आ रहा हैं , लेकिन अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है । 

दोस्तों मैं कुछ ऐसा Settings बताने वाला हूं की आप इस Settings को करके अपने मोबाइल के इंटरनेट // Data को 100% save कर सकते है । आप पूरे दिन Data का उपयोग कीजिएगा फिर भी आपका Data 100% खत्म नहीं होगा । 

तो चलिए हमलोग Mobile Data kaise save kare 2023 में । इस Settings को करना प्रारंभ करते है ।

Mobile Data kaise save kare 2023

Settings 1st

सबसे पहले अपने whatsapp को ओपन कर लीजिएगा , उसके बाद तीन डॉट पर क्लिक  कीजिएगा । उसके बाद Settings लिखा मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिएगा अब एक न्यू पेज आ जायेगा इसमें कई ऑप्शन देखने को मिलेगा । आपको Storage and data लिखा दिखेगा उस पर क्लिक कर देना हैं। इसमें तीन ऑप्शन मिलेगा

  1. When using mobile data इस पर क्लिक कर देना है , उसके बाद photos Audio video Documents लिखा मिलेगा उसके बगल में सही का टिक लगा रहता है । उस पर क्लिक कर सभी को अन टिक कर देना है , उसके बाद Ok पर क्लिक कर देना है ।
  2. When using mobile data के नीचे वाले ऑप्शन When connected on wi-fi वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है । इसमें भी Photo Audio videos Document पर क्लिक कर अनटिक कर देना है और Ok पर क्लिक कर देना है ।
  3. फिर इसके नीचे वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सभी को अन टिक कर देना है ।
Mobile Data kaise save kare 2023
Mobile Data kaise save kare 2023

Note :- इस settings को करने से कैसे आपका data सुरक्षित होगा जान लीजिए । इससे अगर आप अपने डिवाइस के Data को On करते है , तो आपके Whatsapp पर जितने भी फोटो वीडियो आदि है अपने आप डाऊनलोड हो जायेगा और आपका Data शॉट कर जायेगा सेटिंग्स करने के बाद Data save हो जायेगा 

Settings 2nd

अब अपने Play Store को ओपन कर लेना है , उसके बाद इसके प्रोफाईल के icon पर क्लिक कर देना है । उसके बाद Settings का ऑप्शन खोजकर Settings पर क्लिक करना है । उसके बाद Network preferences लिखा दिखेगा उस पर टैप कर देना है । 

  • अब App download preference वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है । और Ask me every time पर क्लिक कर Ok पर क्लिक कर देना है ।
  • Auto – update apps पर क्लिक करके सबसे नीचे में Don’t auto – update apps का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है । और बैक हो जाना है ,
  • फिर इसके नीचे वाले ऑप्शन Auto -play videos पर क्लिक करना है । और Don’t auto – play videos वाले ऑप्शन पर क्लिक कर Ok पर बटन दबा देना है ।
Mobile Data kaise save kare 2023
Mobile Data kaise save kare 2023

Settings 3rd

अब Facebook को ओपन कर लीजिएगा ओपन हो जाने पर कोणा में तीन लाइन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है । और सबसे नीचे में Settings & privacy पर क्लिक कर देना है । फिर Settings पर क्लिक कर देना है उसके बाद न्यू पेज खुल जायेगा जिसमे कई ऑप्शन मिलेंगे । लेकिन आपको media वाले option पर क्लिक करना है । उसके बाद

Autoplay लिखा दिखेगा उसमे Never Autoplay videos का ऑप्शन दिखेगा उसी पर क्लिक कर देना है । ध्यान रहें उसमे सही का टिक लगा होना चाहिए ।

Mobile Data kaise save kare 2023
Mobile Data kaise save kare 2023

Settings 4th

आज के समय में सबसे अधिक उपयोग youtube का करते है , तो इसका खास Settings भी कर लीजिए जिससे आपके मोबाईल के Data save हो जाए । Youtube को ओपन कर लीजिए उसके प्रोफाईल लोगो पर क्लिक कर दीजिए अब General पर क्लिक कर Playback in feeds पर क्लिक कर देना है । और उसमे सबसे नीचे off वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।

और अधिक जानें

105 thoughts on “Mobile Data kaise save kare 2023 in Hindi //”

  1. Reliable stuff. Appreciate it.
    промокоды 1win 2024 [url=https://1winregistracija.online/#]как использовать бонусный счет казино 1win[/url] 1win vs aurora

    Reply
  2. Are you eager to embrace a new lifestyle? Losing weight can be a challenge, but with the right tools, it’s definitely achievable. Whether you’re looking to get in better shape or make a significant change, our product could be the solution you need. Learn more about Innovative Weight Loss Method – Phentermine can help you in reaching your fitness goals. It’s time to take the first step and see the incredible results for yourself!

    Reply
  3. Are you ready to embrace a new lifestyle? Weight loss can be a challenge, but with the right tools, it’s definitely achievable. Whether you’re looking to get in better shape or undergo a complete transformation, our product could be the key you need. Find out how Elevate Your Fitness Goals with Phentermine can assist you in reaching your fitness goals. Start your journey today and see the incredible results for yourself!

    Reply

Leave a Comment