Phone Dialer और contact पर photo कैसे set करे । Right best trik ।

82 / 100

Dialer और Contact पर photo कैसे Set करे । 

दोस्तों सबसे पहले आप सभी का धन्यवाद इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए । आप सब इस आर्टिकल के हेडिंग से समझ गए होंगे , की क्या जानकारी देने वाला हूं । 

दोस्तो अगर आप अपने मोबाइल या फोन के डायलर और कॉन्टैक्ट लिस्ट पर अपना या किसी का फोटो लगाना चाहते है , तो कैसे लगा सकते है । इस आर्टिकल के माध्यम से आप सीखने वाले है । 

डायलर या कॉन्टैक्ट लिस्ट में फोटो सेट करने के लिए सबसे पहले एक ऐप को डाउनलोड या इंस्टॉल करने होंगे ।

इंस्टॉल कैसे करे ।

  • इस ऐप को इंस्टॉल करने के लिए इंस्टॉल ये पीला वाले इंस्टॉल पर क्लिक कर कर सकते है या 

      प्लेस्टर पर जाकर कर सकते है इसका नाम My photo phone dialer हैं ।

  • इंस्टॉल हो जाने के बाद इसे ओपन करने पर कुछ परमिशन को एलाऊ करने होंगे कहा – कहा क्लिक करना है ये खुद इंडिकेट करेगा वहा – वहा आपको क्लिक करने है ।

अगर इंडिकेट नहीं किया तो 

  1. ओपन करने के बाद तीन डॉट पर क्लिक करने है ।
  2. Custom style पर क्लिक करने है ।
  3. Call receive वाले बटन पर क्लिक करे ।
  4. Decline (call end ) वाले बटन पर क्लिक करे ।
  5. Call receive बटन को खीसकाकर दांया साइड करने है ।
  6. स्क्रीन पर डबल क्लिक करने है ।
  7. Require permission को ok कर देना है।
  8. अब कुछ सेटिंग्स करने है ।
  1. Read write call history के बगल में सही के चिन्ह पर क्लिक करके Allow कर देना है।
  2. Read,contact, storage, Default call phone, phone state सभी को एलाऊ कर देने है । 
  3. एक सेटिंग्स Default call phone पर क्लिक कर call phone वाले ऑप्शन पर टैप करने है । और set As Deffault पर क्लिक कर देना है। 
  • अब मोबाइल के बैक बटन पर क्लिक कर देना है । 
  • कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेगा इसे समझ ले 
  • सबसे पहले Dialer पर क्लिक करने है नीचे एक आइकॉन मिलेगा उस पर क्लिक करने होंगे ।
Phone dialer और contact पर photo कैसे set करे
Phone dialer और contact पर photo कैसे set करे

दो ऑप्शन मिलेगा 

  1. Background
  2. Keypad Effect

(1 ) keypad Effect पर क्लिक कर कोई एक keypad को सलेक्ट कर सकते है । जो भी लगाना चाहते है ।

(2) Background पर क्लिक कर Pick image पर क्लिक कर एक फोटो स्लेक्ट करले अपने gallery से सलेक्ट कर apply par क्लिक कर दे ।

इस प्रकार से आपके डायलर और कॉन्टैक्ट लिस्ट के बैकग्राउंड में आपका फोटो सेट हो जाएगा । 

जो आप डायलर या कॉन्टैक्ट में सेट करना चाहते है । इस प्रकार से आप अपने डायलर या कॉन्टैक्ट लिस्ट पर फोटो सेट कर सकते है । 

दोस्तो Phone Dialer और contact पर photo कैसे set करे इसके आलावा और टेक्निकल जानकारी के लिए आप हमसे जुड़े है । और जानकारी कैसी लगी कमेंट करके बताए ।

Phone Dialer और contact पर photo कैसे set करे
Phone Dialer और contact पर photo कैसे set करे

29 thoughts on “Phone Dialer और contact पर photo कैसे set करे । Right best trik ।”

  1. I was very pleased to uncover this great site. I need to to thank you for ones time for this fantastic read!! I definitely appreciated every bit of it and I have you bookmarked to look at new information on your blog.

    Reply
  2. I was very pleased to uncover this great site. I need to to thank you for ones time for this fantastic read!! I definitely appreciated every bit of it and I have you bookmarked to look at new information on your blog.

    Reply
  3. I’m often to blogging and i really appreciate your content. The article has actually peaks my interest. I’m going to bookmark your web site and maintain checking for brand spanking new information.

    Reply
  4. hello!,I really like your writing very a lot! percentage we keep up a correspondence more approximately
    your article on AOL? I require a specialist in this house to solve my problem.
    May be that is you! Having a look forward to see you.

    Reply

Leave a Comment