Pikashow app download problem / pikashow apk download kaise kare

86 / 100

pikashow apk download कैसे करे ।

दोस्तो pikashow से बहुत सारे लोग परेशान है pikashow download नही हो रहा है । कही – कही से pikashow download तो कर ले रहे है , लेकिन इसे ओपन करने के बाद कोई त्रुटि बात देता है । यानी कि pikashow काम नही करता है जिससे लोग परेशान हो जाते है तो दोस्तो इस समस्या का समाधान लेकर हम आ चुके है । सबसे पहले pikashow के बारे में इम्पोर्टेन्ट बातें जान लेते है । 

pikashow Apk है क्या 

सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि अभी का समय दोस्तो ऑनलाइन का हो चुका है , हर चीज ऑनलाइन मिल जाता है जैसे मूवीज , कॉमेडी , न्यूज़ , Tv शो या स्पोर्ट्स इत्यादि ये सभी चीज आपको ऑनलाइन मिल जाते है । वैसे ही दोस्तो pikashow एक एप्लिकेशन है जहा पर आप फ्री में कोई भी मूवीज देख सकते है जैसे बॉलीबुड , हॉलीवुड , tv शो , न्यूज़ लाइव , स्पोर्ट इत्यादि फ्री में देख सकते हैकोई भी प्रीमियम चीज हो ।

यानी हम कह सकते है कि pikashow एक एप्लीकेशन है जिसके जरिये कोई भी मूवीज न्यूज़ लाइव स्ट्रीम फ्री में देख सकते है

pikashow डाउनलोड कैसे करे 

सबसे पहले आप gogle या chrome browser को ओपन कर लीजियेगा , ओपन करने के बाद सर्च बार मे टाइप करना है pikashow Apk download लिख के सर्च कर देना है । सर्च करने के बाद आपके सामने कई सारे  pikashow डाउनलोड करने के लिए लिंक ओपन हो जाएगा तो आप pikashow Apk v82 latest free download | free movies (10.8 MB ) लिखा मिलेगा तो आप सिम्पली इस लिंक पर क्लिक कर दीजियेगा ।

क्लिक करते ही दूसरा पेज ओपन हो जाएगा उसके बाद अपने मोबाइल या लैपटॉप के स्क्रीन को खिसकाकर थोड़ा ऊपर ले जाना है उसके बाद आपको कुछ इस प्रकार से देखने को मिलेगा pikashow Apk v10.8.1 ( 15.3 MB ) 

pikashow download kaise kare
pikashow apk download kaise kare

इस LInk  पर क्लिक करके डाउनलोड करे 

आपको इस वाले लिंक पर क्लिक कर देंना है , क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर Downloading…… लिखा आ जायेगा आपको कुछ सेकंड इंतजार करना है उसके बाद आपको फिर से cencle औऱ download anyway लिखा आ जायेगा तो आपको Download anyway पर क्लिक कर देना है । 

     क्लिक करते ही आपका pikashow डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा जब डाउनलोड हो जाये तो आपको उसे ओपन कर देना ओपन करने के बाद अगर आपको update करने को बोले तो आप उसे अपडेट कर दीजियेगा ।

अपडेट करते ही आपके pikashow का होम पेज खुल जायेगा , आपको कुछ इस प्रकार से देखने को मिल जाएगा ।

 pikashow download kaise kare
pikashow apk download kaise kare

नीचे में आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएगा जैसे Bollywood , Hollywood Series Live tv तो इस पर क्लिक करके आप सभी चीज का फ्री में आनंद ले सकते है । तो दोस्तो है न यह कमाल का app दोस्तो यह जानकारी आपको कैसा लगा Comment करके जरूर बताइयेगा औऱ ऐसे ही मजेदार जानकारी आप अपने दोस्तों में भी Share कर दीजियेगा जय हिंद ।

23 thoughts on “Pikashow app download problem / pikashow apk download kaise kare”

Leave a Comment