Social media को YouTube से लिंक कैसे करें

82 / 100

Social media को YouTube से लिंक कैसे करें ।। Social media को YouTube से लिंक करना सीखे ।। Youtube को Social media से कैसे लिंक करें ।।

आज के इस Article के जरिए हम सभी जानने का प्रयास करेंगे साथ में सीखेंगे भी की Social media को YouTube से लिंक कैसे करें , या किया जाता है । तो चलिए आर्टिकल को बिना लंबा खींचे डायरेक्ट मुद्दे पर आते है । 

सबसे पहले अपने Chrome browser को ओपन कर लेना है । उसके बाद ऊपर कोना में तीन डॉट पर क्लिक कर Desktop site पर क्लिक कर Desktop mode में ओपन कर लेना है । 

अब सर्च बार में YouTube लिखकर सर्च कर देना है । यानी की अपने YouTube Account को Chrome browser में login कर लेना है, login होने के बाद कोना में आपके Channel का लोगो देखने को मिल जाएगा उस पर क्लिक कर देना है । 

क्लिक करने के बाद कई ऑप्शन देखने को मिल जायेगा आपको Your Channel पर क्लिक कर देना है । क्लिक करने के बाद फिर दो ऑप्शन देखने को मिल जायेगा । पहला Customize channel और दूसरा manage videos तो आप पहले वाले ऑप्शन Customize channel पर क्लिक कर देना है। 

अब एक न्यू पेज देखने को मिल गया होगा अब बाया साइड में ऊपर में तीन लाइन देखने को मिलेगा । उस पर क्लिक कर देना है , 

Note:- दोस्तों इस आर्टिकल में हमलोग क्या सिख रहे , ध्यान रखे Social media को YouTube से लिंक कैसे करें ।

तो चलिए आगे बढ़ते है तीन लाइन पर क्लिक करने पर कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेगा तो Customization लिखा दिखेगा उस पर आपको क्लिक कर देना है । 

फिर एक न्यू पेज ओपन हों जायेगा इस पेज में तीन ऑप्शन देखने को मिलेगा सबसे लास्ट में Basic info लिखा दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है ।

अब सबसे नीचे ADD LINK लिखा दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है । क्लिक करने के बाद आपको बॉक्स देखने को मिलेगा । 

अब Link title (required ) लिखा एक बॉक्स दिखेगा उसमें आप जिस Social media का लिंक डालना चाहते है , उसका नाम लिख दीजिएगा । जैसे मैं Facebook का लिंक डालना चाहता हूं तो Facebook लिख दूंगा । और उसके ठीक बगल में उसका URL यानी link वाला बॉक्स दिखेगा उसमें Facebook का लिंक pest कर देना है । नीचे photo देखकर समझ लीजिए । 

Social media को YouTube से लिंक कैसे करें
Social media को YouTube से लिंक कैसे करें

उसी प्रकार से फिर Add link पर क्लिक कर दूसरे Social media का नाम और उसका लिंक pest कर देना है । इसी प्रकार से आप अपने सभी Social media का link Add कर सकते हैं । उसके बाद ऊपर में Publish लिखा दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है । जिससे की लोग आपके Social media के लिंक देख सके और उससे जुड़ सके । 

तो दोस्तो Social media को YouTube से लिंक कैसे करें आपलोगो ने सीखा अगर आप चाहते है की यह जानकारी आपके दोस्त भी सिख जाए तो उसे भी इस आर्टिकल को send कर दीजिए ।

25 thoughts on “Social media को YouTube से लिंक कैसे करें”

  1. I am not sure where you’re getting your info, but good topic. I needs to spend some time learning much more or understanding more. Thanks for magnificent info I was looking for this information for my mission.

    Reply

Leave a Comment