WhatsApp के Home screen पर अपना फोटो कैसे set करे 2023 ।

85 / 100

WhatsApp के Home screen पर अपना फोटो कैसे set करे 2023 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल ब्लॉग के माध्यम से जानेंगे की whatsapp के Home screen पर अपना फोटो कैसे set करे। 

 दोस्तों whatsapp Home screen पर फोटो लगाने के लिए सबसे पहले gb whatsapp को इंस्टॉल करना होगा । इसे कैसे इंस्टॉल किया जाता है इसका लिंक नीचे दिया गया हैं ।

इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन कर देना है । ओपन करने के बाद इसमें लॉगिन हो जाना है जो भी मोबाइल नंबर हो उसे इसमें लॉगिन कर लीजिएगा । लॉगिन होते ही whatsapp जैसा ही इसका भी होम पेज देखने को मिल जायेगा । 

WhatsApp के Home screen पर फोटो सेट करने के बाद देखने में बहुत खुबसुरत लगता है । जो दिखेगा वह आपसे इस ट्रिक के बारे में पुछने लगेगा की भाई whatsapp के Home screen पर अपना फोटो कैसे set करे , जैसा कि आपने किया हुआ है ।

WhatsApp के Home screen पर अपना फोटो कैसे set करे । WhatsApp Home screen photo set ।

WhatsApp में लॉगिन होने के बाद इसका होम पेज खुल जायेगा और इसके कोना में तीन डॉट देखने को मिलेगा इस पर क्लिक कर देना है । अब कई ऑप्शन देखने को मिलेंगे लेकिन सबसे ऊपर में ही GB settings लिखा दिखेगा उस पर क्लिक कर दीजिएगा ।

जैसे ही क्लिक कीजिएगा वैसे ही फिर कई ऑप्शन देखने को मिलेगा लेकिन आपको Universal लिखा मिलेगा उसी पर आपको क्लिक करना है । 

Colors लिखा मिलेगा ऊपर में ही क्लिक कर देना है । तो एक नया पेज खुल जायेगा , और कई ऑप्शन दिखेगा । एक ऑप्शन Background का मिलेगा इस बटन दबा देना है । 

Background पर क्लिक करते है तीन ऑप्शन मिलेंगे आपको सबसे नीचे में photo लिखा मिलेगा क्लिक कर देना है । जैसे ही क्लिक करेंगे आपको सीधे गैलरी में पहुंचा देगा । यहां से जो फोटो सेट करना चाहते है , उस पर क्लिक कर दीजिएगा । फोटो स्क्रीन पर आ जाएगा और set wallpaper लिखा दिखेगा इस पर क्लिक कर देना है ।

WhatsApp के Home screen पर अपना फोटो कैसे set करे
WhatsApp के Home screen पर अपना फोटो कैसे set करे

बस अब आपके whatsapp home screen पर फोटो सेट हो गया है आप देख सकते है ।

तो इस प्रकार से आप whatsapp के Home screen पर अपना फोटो कैसे set करे आप सिख चुके है ।

साथियों ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो में भी शेयर कर दीजिएगा ।

24 thoughts on “WhatsApp के Home screen पर अपना फोटो कैसे set करे 2023 ।”

  1. I was very pleased to uncover this great site. I need to to thank you for ones time for this fantastic read!! I definitely appreciated every bit of it and I have you bookmarked to look at new information on your blog.

    Reply
  2. I was very pleased to uncover this great site. I need to to thank you for ones time for this fantastic read!! I definitely appreciated every bit of it and I have you bookmarked to look at new information on your blog.

    Reply
  3. Listed here aree some useful ideas and tricks tto win Escort each time in COD: Outbreak
    Zombies. Morning hours are ceaselessy my topp choice.

    The president waied a cool forty eight hours after the Senate
    acquittal to fire Vindman and Vindman’s
    twin brother, who also labored onn the NSC.Fan Li, president of the Chinese Academy of
    Geriatrics, proposed that the core of prevention and control of hypertension is early prevention, which will curb its damage to the physique from the source.
    Han Qide, a cardiovascular fundamentl analysis skilled
    and academician of the Chinese Acadrmy of Sciences. In order to enhance the prevenfion and management of
    cardioivascular diseases in primary medical establishments, the establishment of a fundamental well
    being care-based mostly hypertension prevention and
    management system, the World Health Organization, the World Hypertension League and different international skilled organizations
    developed the HEARTS expertise toolkit for the federal
    government, experts and grassroots Medical establishment emplooyees present policy and skilled guidance.

    Visit mmy site: https://jhahanadas.com/categor/Discreet-apartments-in-Afula.php

    Reply

Leave a Comment