Whatsapp पर Full dp कैसे लगायें सिर्फ 1 मिनट में ( हिंदी में सिख लो )

89 / 100

Whatsapp पर Full dp कैसे लगायें whatsapp पर full dp लगाना सीखे । whatsapp पर फुल dp कैसे लगाया जाता है

इस सुंदर लेख के माध्यम से मैं आप सभी को बताने वाला हूँ की आप अपने whatsapp पर full dp कैसे लगा सकते है । वो भी सिर्फ एक मिनट में बिल्कुल हिंदी में ,

               दोस्तो सभी के पास स्मार्टफोन होते है और सभी के पास whatsapp एकाउंट भी होता है , ओर आप अपने whatsapp के प्रोफाइल में full फ़ोटो लगाना चाहते है लेकिन आप फुल फ़ोटो नही लगा सकते है , क्योकि ऐसा ऑपशन ही नही रहता है आप नीचे देख सकते है ।

WhatsApp पर full dp कैसे लगायें
WhatsApp पर full dp कैसे लगायें

दोस्तो आप कही खास जगह पर जाते है , जो खूबसूरत होता है तो वहा आप अपना फुल फ़ोटो खीचते है या अपनी girlfriend या अपनी wife के या अन्य किसी के साथ खीचते है । और आप चाहते है कि वह फुल फ़ोटो हम अपने whatsapp के dp में लगाये लेकिन जब आप लगाने जाते है तो वहा आपको कुछ ही भाग को क्रॉप करके लगाने को मिलता है ।

और फुल फ़ोटो नही लग पता है आप निराश हो जाते हैं लेकिंन आपको बता दूं कि आपको निराश होने की कोई जरूरत नही है कहते है न कि हर समस्या का समाधान होता है उसी प्रकार दोस्तो मैंने भी इस समस्या का समाधान निकाल कर आपलोगो के लिये लाया हूँ । और आप बेसक अपना full dp अपने whatsapp पर लगा सकेंगे ।

चलिए whatsapp dp का प्रॉसेस शुरू करते है (WhatsApp पर full dp कैसे लगायें )

दोस्तो बहुत ही आसान प्रोसेस है बस आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है । इसके लिए सबसे पहले एक app को डाउनलोड करके  इनस्टॉल कर लेना  है । दोस्तो एप्प का नाम mediacrop है इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लीजियेगा । 

अब इनस्टॉल होने के बाद mediacrop को ओपन कर लेना है ओपन करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार से देखने को मिलेगा यानी दोस्तो इसका होम पेज खुल जायेगा ।अब आपको क्या करना है कि आपको नीचे बायां साइड कोना में फ़ोटो लिखा मिलेगा आइकॉन के साथ तो उस पर आप क्लिक कर दीजियेगा  क्लिक करते ही आपको तीन ऑप्टिन मिलेंगे 

1 . New

2. Select photo

3. Take photo

Whatsapp  पर Full dp कैसे लगायें
Whatsapp पर Full dp कैसे लगायें

चलिए तीनो ऑप्शन का मायने समझ ले लेते है 

New – New का मतलब यह है कि आप पहले से कोई फ़ोटो choose किये हुए है तो इस पर क्लिक करके नया फ़ोटो अपने गैलरी से ले सकते है । 

Select photo का मतलब है कि आप इस पर क्लिक करके डायरेक्ट गैलरी से फ़ोटो ले सकते है ।

Take photo का मतलब है कि इस पर क्लिक करके आप अपने मोबाइल या कोई डिवाइस जो यूज कर रहे है तो इस पर क्लिक करके आप डायरेक्ट फ़ोटो खीच सकते है ।

तो चलिए हम select photo पर क्लिक कर के गैलरी से फ़ोटो ले लेते है गैलरी में जाने के बाद आप जो फ़ोटो लेना चाहते है उस पर क्लिक कर दीजियेगा फ़ोटो को छोटा बड़ा जूम कर सकते हैं नीचे एडजस्ट पर क्लिक करके फ़ोटो को फ्रेम के बराबर कर सकते है । 

Whatsapp  पर Full dp कैसे लगायें
Whatsapp पर Full dp कैसे लगायें

उसके बाद आप Align का ऑप्शन नीचे मिलेगा उस पर क्लिक कर आप फ़ोटो को रोटेट कर सकते है उसके बाद edit पर क्लिक कर के फोटो में Shadow लगा सकते है उसके boder लगाने को मिलेगा आप boder लगा सकते है , अपने फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते है फ़ोटो फ्रेम पर क्लिक करके फ़ोटो में फ्रेम लगा सकते है , इस प्रकार से फ़ोटो को एडिट कर खूबसूरत बना सकते है ।

अब आपको फ़ोटो को सेव कर लेना है नीचे right साइड कोना में save लिखा मिलेगा उस पर क्लिक करके सेव कर लेना है ।

Whatsapp  पर Full dp कैसे लगायें
Whatsapp पर Full dp कैसे लगायें

whatsapp पर full dp कैसे लगायें

अब आपको whatsapp को ओपन कर लेना है ओपन करने के बाद तीन लाइन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है और अपने प्रोफाइल पर क्लिक करके गैलरी पर क्लिक कर देना है और आप जो फ़ोटो media crop से edit करके सेव किये है उस फ़ोटो पर क्लिक कर देना है और Done पर क्लिक कर देना है जैसे ही done पर क्लिक कीजियेगा ,

      आपके whatsapp के प्रोफाइल में आपके फुल फोटो लग जायेगा यानी आपके whatsapp पर full dp लग जाएगा  आप नीचे फ़ोटो के माध्यम से देख सकते है ।

Whatsapp  पर Full dp कैसे लगायें
Whatsapp पर Full dp कैसे लगायें

दोस्तो यह जानकारी आपको कैसा लगा comment कर के जरूर बताइयेगा । ओर यह जानकारी अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा share कीजियेगा ताकि वह भी इस जानकारी को जान सके धन्यवाद ।

22 thoughts on “Whatsapp पर Full dp कैसे लगायें सिर्फ 1 मिनट में ( हिंदी में सिख लो )”

Leave a Comment