WhatsApp par photo video autoplay band kaise kare

85 / 100

WhatsApp par photo video autoplay band kaise kare 

WhatsApp पर photo video Autoplay Download हो जाता है । इसे बंद कैसे करें ।

ज के समय WhatsApp बच्चे , बूढ़े , युवा सभी लोग use करते हैं। Video कॉल बात करना हो या फोटो भेजना हों , या कोई video send करना हो लोग खूब WhatsApp का उपयोग करते हैं । जब सुबह होता है लाखो करोड़ों लोग Good Morning वाला massages WhatsApp के थ्रो भेजते हैं । अपने दोस्त , रिस्तेदारो , पति , पत्नी  , Girlfriend , boyfriend आदि को फिर शाम को फिर रात में Good night का फ़ोटो send करते है । 

              फिर कोई Document भेजना हो या किसी भी जरूरी दस्तावेज को भेजने में हमलोग WhatsApp का उपयोग करते है । कभी कभी ऐसा होता है , कोई दोस्त बिना काम के कोई भी फोटो वीडियो भेजते है तो वह अपने आप डाऊनलोड हो जाता है । जिससे हमारे मोबाइल का डाटा खत्म हो जाता है और हमे पता भी नही चलता हैं । तो ,

WhatsApp par photo video autoplay band kaise kare इसके बारे में हम सभी जानने वाले है । 

दोस्तो इसे आप बंद कर देते है तो आप जिस फोटो वीडियो को डाउनलोड करना चाहेंगे वही डाउनलोड होगा यानी कोई भी फोटो अपने आप डाऊनलोड होना बंद हो जाएगा । तो चलिए हमलोग सीखते है की ,

WhatsApp par photo video autoplay band kaise kare 

सबसे पहले आप अपने WhatsApp को ओपन कर लीजिएगा 

ओपन करने के बाद राइट साइड में ऊपर के कोना में तीन डॉट देखने को मिलेगा तो आप तीन डॉट पर क्लिक कर दीजिएगा ।

उसके बाद Settings का ऑप्शन खोजकर Settings पर क्लिक कर देना है । 

अब आपको एक नया पेज देखने को मिलेगा जिसमे कई सारे ऑप्शन होंगे । 

आपको Storage and data वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।

उसके बाद Media auto download देखने को मिलेगा उसके अंदर तीन ऑप्शन मौजूद होंगे इसी तीनो ऑप्शन को सही करना है ।

ऑप्शन 1 – When using mobile data  इसी पर क्लिक कर देना है , अब चार ऑप्शन photos videos Audio Documents देखने को मिलेगा इसके जस्ट बगल में बॉक्स टाइप देखने को मिलेगा उसमे सही का टिक लगा रहेगा उस पर क्लिक कर उसे अनटिक कर देने है । उसके बाद Ok पर क्लिक कर देना है ।

इससे क्या होगा की अगर आपके फ्रेंड कुछ भी send करते है तो वह आपके परमिशन के बिना डाउनलोड नही होगा जब तक आप इसे डाउनलोड नही करते ।

ऑप्शन 2 और 3 को भी इसी प्रकार से ओपन कर बॉक्स को अनटिक कर देना है ।

ऐसा करने से आपके मोबाईल के डाटा भी save हो जायेंगे और फालतू के फोटो वीडियो भी डाउनलोड नही होगा । 

22 thoughts on “WhatsApp par photo video autoplay band kaise kare”

Leave a Comment